हरिद्वार। कनखल स्थित ट्रैवल्स कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 1 लाख 60 हजार रूपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा कारोबारी को रकम न देने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। ई-रिक्शा चालक के जरिये धमकी भरा पत्र भिजवाया था।
कनखल थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार को कपिल हंस निवासी ज्वालापुर ने फिरौती मांगने व न देने पर गोली मारने की धमकी के आरोप में अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बताया कि रविवार को देर शाम अज्ञात ई-रिक्शा चालक द्वारा उसके कनखल स्थित ट्रैवल्स कार्यलय पर धमकी भरा पत्र भिजवाया गया। जिसमें 1,60000 रूपये की रकम लालपुल पर न भिजवाने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिसे पढ़ कर कारोबारी के होश उड़ गये। कारोबारी ने कनखल थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष को घटना की जानकरी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 386 में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुये मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटना स्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मैन्युअल पुलिसिंग भी जारी रखी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जांच-पड़ताल के बाद घटना में शामिल शहनवाज उर्फ सोनू व इरफान उर्फ नोशद निवासी मंडी का कुआ, मोहल्ला मेदानयान, ज्वालापुर को बैरागी कैम्प से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में इरफान ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से हंस ट्रैवल्स की गाड़ी चलाता है। मालिक का बड़ा कारोबार देखकर उसके मन में लालच आ गया। इसी वजह से उसने अपने साथी शहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर मालिक को भिजवाया। पत्र में लिखा था कि तेरी जिन्दगी मेरे हाथ में है अगर तूने किसी को इस पत्र के बारे में बताया तथा मांग पूरी न करने पर गोली मार कर हत्या दी जाएगी। आज रात 11 बजे 1,60000 रूपये लाल पुल के पास भिजवाने की बात लिखी गयी थी। पत्र को लिखने वाले ने लिखा है कि रकम अपने ड्राइवर से आज रात को ही भिजवा देना। यह पत्र में जेल से भेज रहा हूँ इसे हल्के मैं मत लेना, वरना गोली मार दी जायेगी।
आरोपियों को लगा कि कारोबारी उनसे डर जाएगा और चुपचाप उनको पैसे दे देगा। लेकिन कारोबारी धैर्य रखते हुये आनन-फानन में पुलिस के पास पहुँचा। पुलिस ने भरोसा जताया कि वह आरोपियों को 24 घंटो के भीतर पकड़ेगी। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिह तोमर, कमल कान्त रतूडी व कांस्टेबल बलवन्त सिंह, सतेन्द्र सिह शामिल रहे।