डीएम ने कराया चुनाव के लिये कर्मचारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन

हरिद्वार। जिला चुनाव अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आने वाले लोकसभा चुनावों को निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए एनआईसी कक्ष पहुंचकर कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन कराया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी एवम उप जिला चुनाव अधिकारी पीएल शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र अधिकारी आदि उपस्थित थे।

प्रथम रेंडमाइजेशन में 8356 कार्मिक चयनित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को ड्यूटी स्लिप के साथ प्रपत्र 12 के प्रारूप में वितरित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, उनकी ड्यूटी नहीं हटाई जाएगी और न ही उन्हें बदली जाएगी। गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर अनफिट पाए जाने पर चुनाव की ड्यूटी से हटाया जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव की ड्यूटी में तैनात कर्मचारी जिस स्थान पर तैनात होंगे, उसी बूथ पर इडीसी के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। साथ ही जो बूथ से हटकर तैनात हैं, वह इडीसी के माध्यम से नजदीकी बूथ पर मतदान करेंगे। अन्य जिलों के निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान कार्मिकों को 19 मार्च से 22 मार्च तक बी.एच.ई.एल. (भेल) के कन्वेंशनल हॉल में विभिन्न चरणों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन के लिए जनपद के 14,966 कर्मचारियों का डाटा फीड किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरा रेंडमाइजेशन ऑब्जर्वर की उपस्थिति में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *