
हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी गांव में गंगा का जल स्तर बढ़ने से हो रहे कटाव का पता चलने पर जायजा लेने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल दलबल से पहुँचे। जहाँ उन्होंने गाँव की जनता को एलाउन्स मेंन्ट के जरिये गंगा तट पर न जाने का संदेश दिया। वह ट्रैक्टर पर बैठ पर कटाव वाले स्थान पर पहुँचे। उनके साथ एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, वन विभाग से संदीपा शर्मा, दीपेश घिल्ड़ियाल मौजूद थे। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त तटबन्ध की मरम्मत कराने के आदेश दिये। मरम्मत हेतु 20 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है।