डीएम व एसपी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों हेतु किया एनएचआई का निरीक्षण

हरिद्वार। चारधाम् यात्रा को देखते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सर्वानंद घाट, नहर पटटी तथा दूधाधारी चैक से जहां-जहां फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहाँ बारिकियों से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अप्रैल माह के अन्त में चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी तथा हरिद्वार इसका प्रवेष द्वार है। शहर में अतिक्रमण फैला हुआ दिखाई पड़े तुरन्त हटाया जाये तथा जहाँ पुलिया के चैड़ीकरण जरूरत है कार्य को समय से पूरा किया जाय। जहाँ फ्लाई ओवर कार्य पूरा हुआ हो ऐसे स्थलों को पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाये। बरसात के मौसम के आने तक छोटे वाहनों को चीला बाईपास से नियत्रित किया जाये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियंता एनएचआई प्रदीप गुसांई, सी.ओ जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *