डॉगी का सिर पर पैन केक रखने के बाद बैलेंस देखिए, फैन हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर अक्सर डॉग्स की वीडियो ट्रेंडिंग में बनी रहती हैं। कभी किसी डॉगी की कोई फनी वीडियो तो कभी करतब दिखाते हुए वीडियो आपने काफी देखी भी होंगी। लेकिन इंटरनेट पर अब जो डॉगी की वीडियो वायरल हो रही है, वो काफी ज्यादा अलग है। इसमें डॉगी ऐसा करतब कर के दिखा रही है जिसे देखकर आप उसके फैन हो जाएंगे। इस वीडियो में डॉगी किसी इंसान की तरह अपने सिर पर पैन केक रखवाकर शानदार बॉडी बैलेंस दिखा रही है। डॉगी अपने ऊपर से एक भी पैन केक गिरने नहीं देती है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई शख्स एक क्यूट ब्लैक डॉग के सिर पर पैन केक रखता हुआ नजर आ रहा है। पहले वो तीन रखता है, फिर चौथा रखता है और फिर पांचवा, फिर छठा पैन केक रख देता है। कमाल की बात ये है कि डॉगी के सिर पर इतने सारे पैन केक बिना जरा से हिले आराम से रखे हैं। डॉगी ने अपनी बॉडी का ऐसे बैलेंस बनाकर रखा है कि सभी पैन केक आराम से टिके हैं। वीडियो वाकई शानदार है जिसे इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को harlso_the_balancing_hound Verified पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो को काफी संख्या में लोग देख चुके हैं और करीब 10 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। डॉग लवर्स भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो इतनी शानदार है कि देखकर मजा आ जाएगा। आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *