काशीपुर। आज यहां तहसील दिवस रामलीला मैदान के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें जिला अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारियों ने आम जनमानस की समस्याएं सुनी ।इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम और तहसील स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि लोगों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़े।
तहसील दिवस में राजस्व चकबंदी , खंड विकास, सहकारिता, जिला उद्योग केंद्र, दुग्ध उत्पादन, निर्वाचन , जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास, समाज कल्याण , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा, चिकित्सा व कृषि विभाग के स्टाल लगाए गए थे ।तहसील दिवस में जलभराव, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, जाति आय प्रमाण पत्र ,दाखिल खारिज व पेयजल की समस्याएं लोगों ने प्रमुखता से रखी। इस मौके पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शिकायतें सुनते हुए ग्राम और तहसील स्तर पर ही आम जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बेवजह जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़े। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा जिला विकास अधिकारी तारा हयांकी ,उप जिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट नगर आयुक्त विवेक राय, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ,मेयर उषा चौधरी, एसपी चंद्रमोहन सिंह , सीओ वीर सिंह आदि समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।