हरिद्वार। पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जमानत मिलने के बाद से तीनों आरोपी न्यायालय में तारीख पर पेश नहीं हो रहे थे। कनखल पुलिस ने कोर्ट से गैैर जमानती वांटर जारी होेने के बाद तामील करते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया। जिन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कनखल थाना उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद तीनों अलग-अलग मामले में फरार चल थे। जिन्हें पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में शिवम चंचल पुत्र नन्द किशोर निवासी शेखुपुरा कनखल, अमित कटारिया पुत्र हुकम चन्द निवासी रविदास बस्ती कनखल व अजय उर्फ सेन्टी पुत्र रविन्द्र निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर हैं। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिहं तोमर, धनराम शर्मा व हेड कांस्टेबल जसबीर सिहं, कांस्टेबल जितेन्द्र नौटियाल, सुनील चैहान शामिल थे।