हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशो पर वारंटी अभियुक्तों एवं शराब तस्करांें के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना कनखल पुलिस ने तीन वारंटियों समेत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल निर्मल सिंह व सतेंद्र रावत ने गश्त के दौरान बिक्री के लिए ले जा रहे शराब के 50 पव्वे दबंग मार्का सहित गुलाब उर्फ चांद पुत्र चांदमल से बरामद ़कर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है। एवं उपनिरीक्षक भजराम सिंह चैहान, कांस्टेबल कृपाल सिंह, विरेंद्र सिंह, भरत नेगी, बलवंत सिंह ने जमानत पर फरार अभियुक्त गौरव, विकास कुमार, राहुल को गिरफ्तार कर धारा 147/323/427 के तहत न्यायालय में पेश किया गया है।
