..तो साढ़े तीन महीने में पूरा हो जाएगा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण

काशीपुर । पिछले करीब 6 वर्षो से काशीपुर वासियों का सिरदर्द बने ओवरब्रिज का निर्माण अगले साढ़े तीन महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद है ,जिलाधिकारी ने इसके लिए निर्माणदाई संस्था को 105 दिन की डेडलाइन जारी की है। निर्माण कार्य के दौरान बाजपुर रोड यातायात के लिए बंद कर दी जाएगी ऐसे में इसी बीच चलने वाला चैती मेला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 6 वर्ष से यहां रामनगर रोड और बाजपुर रोड पर कछुआ गति से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। रामनगर रोड की तरफ तो यातायात शुरू हो चुका है परंतु बाजपुर रोड पर प्रिया मॉल के पास रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है ।अनेकों बार प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है जिससे काशीपुर वासी बेहद परेशान हैं। बिगड़ी यातायात व्यवस्था के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है जिससे रोड पर चलने वाले तो परेशान है ही यहां का व्यापार भी चौपट हो गया है ।

विगत दिवस जिलाधिकारी ने प्रिया मॉल के पास रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण 105 दिन में पूरा हो जाने की डेडलाइन जारी करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ।इस बीच बाजपुर रोड पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा ।ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो जाने के बाद काशीपुर की यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आने की संभावना है । उधर निर्माण के दौरान ही 22 मार्च से काशीपुर में ऐतिहासिक मां बाल सुंदरी देवी का चैती मेला शुरू होगा बाजपुर रोड पर यातायात बंद होने के कारण चैती मेले का संचालन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा। मेले के दौरान ही मां बाल सुंदरी देवी का डोला भी बाजपुर रोड होते हुए चैती मेला पहुंचता है इसी को लेकर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में पंडा परिवार की एक बैठक बुलाकर माता के डोले को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद उपजिलाधिकारी ने बताया कि माता का डोला अपने पुराने रुट बाजपुर रोड से होते हुए ही जाएगा इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *