हरिद्वार। त्यौहारों के चलते दूध उत्पादन मावा और पनीर की खपत बढ़ गई है। इससे मिलावट खोरी का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। बाजार में खुलेआम मिलावटी मावा, दूध, पनीर बेचा जा रहा है। इससे लोगों की सेहत पर असर पड़ता है।
हरिद्वार नगरी में बॉर्डर पार यू.पी. क्षेत्रों से मिलावटी और सिंथेटिक सामानों की सप्लाई होती है। जिससे मिठाईयां और खाने के सामान बनाए जाते हैं। इसी के चलते आज श्यामपुर पुलिस एवं फूड सेफ्टी विभाग ने संयुक्त रूप से चैंकिंग अभियान चलाकर बिजनौर, मुरादाबाद व बरेली से आने वाले दूध, पनीर और अन्य सामानों से भरे हुए वाहनों को रोककर चेक किया। जो वाहन दूध, मावा, पनीर लेकर हरिद्वार आ रहे थे, उनमें से 26 लोगों के माल का सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है। आगे भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम चैंकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।