काशीपुर। राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज के अध्यक्ष दिलबाग टांक आदिवासी ने कहा है कि दबे कुचले बाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए उनके संस्था काम करेगी, काशीपुर पहुंचने पर उन्होंने यहां एस्कॉर्ट फार्म निवासी समाजसेवी सतपाल वैध को संस्था का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है ।
राष्ट्रीय बाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग टांक आदिवासी ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि अन्य जातियों के मुकाबले बाल्मीकि समाज हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है जो कि गंभीर विषय है , उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समाज को शिक्षित करने की दिशा में काम कर रही है बेरोजगारी भी प्रमुख समस्या है जिससे निपटने के लिए वह समय-समय पर आवाज उठाते रहते हैं । उन्होंने बाल्मीकि समाज खासकर युवा वर्ग का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर उनकी संस्था के बैनर तले आकर अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाएं । उन्होंने राजनीतिक दलों पर भी आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोट के लालच में उनके समाज को गुमराह करती आई हैं, उन्होंने अपनी बात को प्रमुखता से दोहराते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
अपने काशीपुर दौरे पर उन्होंने यहां एस्कॉर्ट फॉर्म निवासी प्रमुख समाज सेवी सतपाल वैध को नियुक्ति पत्र देकर संस्था का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया । श्री वैद्य ने भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे, खासकर युवाओं की शिक्षा और रोजगार की दिशा में हर संभव कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हंस, सुरेश कुमार ,उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक ,संयुक्त सचिव परमजीत वैद ,ऋषि राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।