
काशीपुर। आज यहां दीपावली के दिन कुछ लोगों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने पुलिस का घेराव किया और शव उठाने का जोरदार विरोध किया ।
घटना आज 11:30 बजे मोहल्ला टांडा उज्जैन और आवास विकास के बीच गन्ना समिति कार्यालय परिसर की है ।बताया जाता है कि मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी 20 वर्षीय गिरीश कुमार पुत्र विजय कुमार अपने घर से कहीं जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रेलवे क्रॉसिंग के पास घेर लिया।बताया जाता है कि कहासुनी के बाद जब गिरीश गन्ना समिति कार्यालय परिसर में भागने लगा तो वहीं पर उसे गोली मार दी गई। घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ ने विरोध शुरू कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर भारी हंगामा चल रहा है।
