हरिद्वार। दीपावली के त्यौहार के चलते मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ होने के कारण सड़कों पर घुम रहे अवारा पशुओं से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की दिक्कतों को देखते हुये महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को अवारा पशुओं के घुमने पर अंकुश लगाने के लिये ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि अवारा पशुओं के सड़को पर घुमने से राहगीरों के एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ रहा है। नगर में आवारा पशुओं तथा कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गई हैं। इस कारण जनता को बहुत परेशानी होती है तथा कुत्तों के काटने का खतरा बना रहता है। नगर निगम एवं वन विभाग को आवारा पशुओं व कुत्तों को पकड़ने का काम किया जाना चाहिए।