हरिद्वार। लगभग आठ दिन पूर्व सब्जी मंडी, सराय रोड, ज्वालापुर स्थित दुकान के गल्ले से एक लाख की नगदी चोरी हो गयी थी। दुकानदार ने दुकान पर काम करने वाले युवक पर ही चोरी का आरोप लगाया था। विगत 17 मई को योगेंद्र कुमार माटा ने दुकान के गल्ले से उनकी अनुपस्थिति में एक लाख रूपये चोरी होनेे की शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत पर थाना ज्वालापुर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसे पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर सुभाष नगर स्थित आम के बाग से दबोचने में सफलता हालिस की। पकड़े गये अभियुक्त का नाम दिनेश बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट निवासी अंगद नगर एक्सटेंशन, न्यू दिल्ली है। अभियुक्त के कब्जे से 10,000 रूपये की नगदी बरामद की गयी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाकी रकम 90,000 रूपये उसने शराब पीने व जुआ खेलने में उड़ा दिये।