हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
चोरी हुये वाहनों की बरामदगी के लिये पुलिस टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हिलबाई पास रोड से आरोपी विकास को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा तथा घटना में लिप्त एक किशोर को हिरासत में लिया। आरोपी द्वारा बरामद बाइक कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गयी थी व उसकी निशांदेही पर चोरी की अन्य दो बाइकें भी बरामद की गई हैं। कोतवाली रानीपुर व बिजनौर उत्तर प्रदेश से चुराई थी।