हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन लगातार फरार चलने व गंभीर प्रवृति का अपराध होने के कारण आरोपी पर पुनः 15,000 का ईनाम घोषित कर दिया गया था।
नगर कोतवाली उपनिरीक्षक आनन्द मेहरा ने बताया कि विगत 19 फरवरी 2022 को भूपतवाला निवासी एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में नामजद आरोपी श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी भूपतवाला के विरूद्ध धारा 376(3), 363, 506 व 3ए/4 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल कर फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ कोर्ट की ओर से फरारी में पत्र जारी कर धारा 82/83 दण्ड प्रकिया संहिता में कुर्की के आदेश जारी गये थे। आरोपी पर 5,000 का इनाम घोषित किया गया था लेकिन लगातार फरार चलने पर व गंभीर अपराध होने के कारण ईनाम बढ़ाकर 15,000 रूपये कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को कल हिलबाई पास रोड मोतीचूर जाने वाले रास्ते से धर दबोचा।