काशीपुर। धोखाधड़ी और दुष्कर्म की शिकार हुई युवती न्याय पाने के लिए परिवार के साथ थाने में धरने पर बैठ गई। सूचना पाकर मीडिया कर्मियों के पहुंच जाने पर आखिरकार पुलिस को धारा 376 ,504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
मामला यहां आईटीआई थाने का है इस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2008 में वह सूत मिल कचनाल गुसाई निवासी सुशील सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी के संपर्क में आई थी , सुशील सोनी ने उससे शादी का वादा किया और जब वह घर पर अकेली थी तो शारीरिक संबंध बना लिए और कहा कि जल्द ही हम शादी कर लेंगे। इस बीच युवती के कई रिश्ते आए परंतु सुशील ने उसकी शादी नहीं होने दी , इस बीच उसने अनेकों बार घर पर और रामनगर ले जाकर होटल में शारीरिक संबंध बनाए परंतु शादी की बात को डालता रहा । इस बीच में वह दो बार गर्भवती भी हुई परंतु उसका घर गर्भपात करवा दिया कुछ दिन पूर्व युवती को पता चला कि सुशील के परिजन उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते हैं। विगत 2 सितंबर को सुशील उसके पास आया और उसके परिवार वालों के साथ गाली गलौज की, इसके बाद 2 दिन पूर्व सुशील सोनी अपने पिता ओमप्रकाश सोनी माता विद्यावती सोनी और भाई सुजीत, पिंटू के साथ आया और युवती व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । मामले की रिपोर्ट लिखाने वह आईटीआई थाने गई तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में टालमटोल की जिससे क्षुब्ध होकर वह परिजनों के साथ थाने में धरने पर बैठ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।