हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित विकासभवन के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने चुनाव की तैयारियों को लेकर एआरओ, नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनावों को भयरहित महौल में सम्पन्न कराना है। चुनाव प्रकिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सर्विस वोटर्स के साथ चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मतदान की व्यवस्था के लिए शीघ्रता से कार्यवाही की जाए। जिले में कम मतदान वाले क्षेत्र के बूथों पर बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रतीक जैन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिये नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहनों के जरिये मतदाता जागरूकता आधारित गीतों का प्रसारण करने व एआरटीओ को आवागमन के वाहनों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर चिपकाने के आदेश दिये। दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों को दूध के पैकेट्स पर मतदाता जारूकता लोगो प्रिन्ट करवा कर लोगों को जागरूक करने के आदेश दिये। इसी तरह गैस सिलैण्डर की पर्चियों पर लोगो प्रिन्ट करवाने को कहा गया।