दृढ़ संकल्पित व संस्कारी महिला थी हीराबेन मोदी: भक्त दुर्गादास

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री लाल माता मंदिर में भक्त दुर्गादास के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता हीराबेन मोदी को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी।
इस अवसर पर भक्त दुर्गादास ने कहा कि हीराबेन मोदी दृढ़ संकल्पित व संस्कारी महिला थी। उन्होंने अभाव व प्रतिकूल परिस्थितियों में भी साहस का परिचय देते हुए अपने बच्चों को संस्कारी बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु काबिल बनाया। हीराबेन मोदी के संस्कारों के फलस्वरूप ही आज समूची दुनिया में नरेन्द्र भाई मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में भारत का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।
भक्त दुर्गादास के माध्यम से मोदी परिवार के तीर्थ पुरोहित पं. त्रिभुवन कौशिक ने हीराबेन मोदी के दिवंगत होने पर पंकज मोदी से दूरभाष पर बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दी तथा मोदी परिवार की बही में वंशावली दर्ज करने हेतु उनसे जानकारी ली।
पं. त्रिभुवन कौशिक ने कहा कि वह मोदी परिवार के तीर्थ पुरोहित हैं उनकी बहियों में मोदी परिवार की वंशावली दर्ज है। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी किसी परिजन के अस्थि विसर्जन हेतु उनकी गद्दी पर पधारे थे। मोदी परिवार के तीर्थ पुरोहित पं. त्रिभुवन कौशिक के संयोजन में पूज्य लाल माता मंदिर के परिसर में हीराबेन मोदी को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, अश्विनी दीक्षित, राकेश सकलानी, हीरा जोशी, हेमन्त शर्मा, जगदम्बा प्रसाद समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *