हरिद्वार। मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’’ के अन्तर्गत एवं एसएसपी के आदेशों के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान मोनू पुत्र राजवीर निवासी हरियाणा (वर्तमान निवास गांधी बाल्मीकि बस्ती निकट BSNL ऑफिस, हरिद्वार) हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 28 देशी शराब के पव्वे बरामद किये गये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह कुमाई चैकी प्रभारी मायापुर, कांन्सटेबल जितेन्द्र राणा, मानसिंह शामिल थे।
