उत्तराखंड के काशीपुर में चल रहे अवैध रूप से वेश्यावृत्ति के कारोबार में एक होटल संदिग्ध पाया गया जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रूद्रपुर की टीम ने छापेमारी करते हुए कई लड़की, महिला तथा पुरुषों को गिरफ्तार किया ।जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

यहां अनाज मंडी पुलिस चौकी के पास स्थित होटल पैराडाइज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापामारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और कई युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व भी यह होटल ऐसी ही चर्चाओं में रह चुका है। जिसकी शिकायत पास की कॉलोनी वासियों ने प्रशासन से की थी परंतु कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई ऐसा बताया जा रहा है कि होटल स्वामी पूर्व में भी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल जा चुका है। अब सवाल यह बनता है कि इस होटल के पास ही पुलिस चौकी भी है तो स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई?