हरिद्वार। बी.एच.ई.एल. क्षेत्र में स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे हाथ-पांव बंधे मिले शव का ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी दोस्त व उसके पिता को गिरफ्तार किया है। 40 हजार रूपये की रकम हत्या की वजह बनी।
ज्वालापुर थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि विगत मंगलवार को रानीपुर क्षेत्र के बी.एच.ई.एल. स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे हाथ-पांव बंधा शव मिला था। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा था। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस फोर्स, सीआईयू व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। वहीं एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस टीम को हत्या का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिये थे। मृतक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू निवासी शरीफनगर मौहल्ला तेलियान कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शक के आधार पर मृतक के दोस्त शुभम से पूछताछ की। घटनास्थल के आस-पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खांगली गयी।
पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर शुभम ने बताया कि शुभम को उसके पिता ने पिछले वर्ष बैंक में जमा करने के लिए 40,000 रूपये दिए थे। जो मृतक अनिकेत ने चुरा लिये थे। चोरी पकड़े जाने पर अनिकेत ने माफी मांगते हुए रुपये लौटाने की बात कही थी। लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी रुपये न लौटाने पर दोनों दोस्तों के बीच लगातार तनातनी और विवाद चल रहा था। इसी बीच आरोपी शुभम ने बात करने के बहाने अनिकेत को घर बुलाकर तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी शुभम ने अपने पिता राम अवतार की मदद से रात के अंधेरे में स्कूटी से शव को ग्राउंड में फेंक दिया।
मृतक के पिता राजेन्द्र सिंह की लिखित शिकायत पर कोतवाली ज्वालापुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 342, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शुभम एवं उसके पिता राम अवतार को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से डी.वी.आर., हत्या में प्रयुक्त तार व स्कूटी बरामद की गयी है।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ज्वालापुर थानाध्यक्ष विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह तोमर (चौकी प्रभारी रेल), कांस्टेबल अमित गौड़ व राजेश बिष्ट शामिल रहे।