हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ आज शाम करीब 6ः30 बजे एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें कुल 57 यात्री सवार थे। 13 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज शाम हाइवे पर सहगल पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे सर्विस रोड पर ज्ञान लोक के सामने नजीबाबाद डिपो की एक रोडवेज बस यूपी21एएन2991 पलट गई। बस हरिद्वार से बिजनौर होकर नूरपूर जा रही थी। मौके पर पहुँचे कनखल थाना प्रभारी नितेश ने बताया कि स्कूटी सवार को बचाने की वजह से बस डिवाइडर पर चढ़ गयी। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गयी। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस कर्मियों ने आगे-पीछे के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को रेस्क्यू किया। पुलिस ने कुछ घायलों को बस से निकालकर प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल़ भिजवाया। बचे घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। सामान्य यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा गया। इसके बाद रोडवेज बस को रोड किनारे लगाकर यातायात सुचारू रूप से चला दिया गया।