देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के गोरलचौड़ मार्ग स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षक भवन के सभागार और कक्ष/गार्ड रूम निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार भटकना नहीं चाहिए। धामी ने वरिष्ठजनों के अनुभवों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सलाह से आदर्श जनपद की परिकल्पना साकार होगी।
उन्होंने ऑनलाइन सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे घर बैठे मिल रहा है। धामी ने कहा कि सरकार जनहित के कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, क्षेत्र प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।