धोखाधड़ी कर हड़पी गई कार नौ महीने बाद पुलिस ने बरामद की

काशीपुर। करीब 9 महीने पूर्व धोखाधड़ी कर हड़पी गई कार कुंडा थाना पुलिस ने आज रामनगर से बरामद कर ली है। कार हड़पने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरवर खेड़ा निवासी मोइनुद्दीन पुत्र वाजिद अली ने 17 जून को कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कार संख्या एचआर 51/ बीआर 1759 को मोहल्ला अल्ली खां निवासी कासिफ पुत्र मोहम्मद ममनून यह कह कर ले गया था कि वह रिश्तेदारी में जा रहा है और 3 दिन बाद कार वापस लौटा देगा । काशिफ और मोइनुद्दीन में मित्रता थी ,कार ले जाने के बाद कासिफ बहानेबाजी करता रहा और कार नहीं लौटाई। छानबीन करने पर पता चला कि यह कार कासिम ने हरभजन सिंह उर्फ हैरी निवासी कुंवरपुर घेबुआ रामनगर के पास गिरवी रख दी है। पता चलने पर मोइनुद्दीन ने काशिफ और हरभजन सिंह से कार वापस मांगी तो दोनों ने कार वापस करने से इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी यह कार मोइनुद्दीन की पत्नी के नाम पर है ।इस मामले में कुंडा थाना पुलिस ने धारा 406/ 506 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया परंतु काफी दिनों तक पुलिस ने भी कार बरामद करने या अभियुक्तों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई । परंतु लगातार दबाव बनाने के बाद पुलिस ने यह कार हरभजन सिंह के घर से बरामद कर ली है, आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *