नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को किया जाये दुरूस्त: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार। शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था देख रही कम्पनियों द्वारा अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने से आक्रोशित भाजपा पार्षद दल तथा भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने एमएनए की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 01 से वार्ड नं. 10 तक कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। विगत दो दिन से कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा ना तो गली-मौहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है ना ही सड़कों पर पड़े कूड़ें को हटाया जा रहा है। यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार शहर विशेष कर उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का जन सैलाब उमड़ा हुआ है जिस कारण सप्त सरोवर, शिवनगर, गायत्री विहार, सत्यम विहार, दुधियाबंध, रानी गली, भीमगोडा, नई बस्ती, रामगढ़, खड़खड़ी व भूपतवाला में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। विशेषकर वार्ड नं. 3 के मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, पावन धाम मार्ग, दुर्गानगर, त्यागी आश्रम वाली गली, स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली, कैलाश गली में कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों व तीर्थयात्रियांे को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी कासा ग्रीन कम्पनी हड़ताल पर चली गयी थी। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने वाली है ऐसे में कम्पनी की लचर कार्यशैली से सफाई व्यवस्था ठप्प हो गयी है।
उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था तीर्थयात्रियों के आवागमन बढ़ने से प्रभावित होती है। इस कारण हरिद्वार नगर निगम को सफाई व्यवस्था सुचारू करने हेतु अतिरिक्त कर्मचारी व संसाधन उपलब्ध कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है। यदि कम्पनी सुचारू रूप से अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करती तो उसके स्थान पर अन्य किसी कम्पनी को रखा जाये या नगर निगम स्वयं कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करे।
सचेतक लोकेश पाल व प्रशांत सैनी ने कहा कि गर्मी का मौसम आहट दे रहा है ऐसे में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। नगर में कूड़ा निस्तारण व कीटनाशक दवाईयों के युद्ध स्तर पर छिड़काव की त्वरित व्यवस्था होनी चाहिए।
पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा व सचिन बेनीवाल ने कहा कि मेयर की उदासीनता, कम्पनी हठधर्मिता व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा हरिद्वार की जनता को भुगतना पड़ रहा है जिसे भाजपा कार्यकत्र्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अंकुश भाटिया व युवा भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि दो दिन के भीतर शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी तो भाजयुमो कार्यकत्र्ता मेयर व कम्पनियों के खिलाफ प्रचण्ड आन्दोलन करेंगे।
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद अनिल वशिष्ठ, प्रशांत सैनी, मोनिका सैनी, विदित शर्मा, आकाश भाटी, आकाश चैहान, अंकुश भाटिया, अनिल प्रजापति आदि समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *