हरिद्वार। विष्णुलोक क्षेत्र में नवनिर्मित पांच आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक आदेश चैहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं होने के कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नौनिहालों की परेशानी को देखते हुए विभाग द्वारा 5 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कराया गया। जिससे अब बच्चे छत के नीचे पठन-पाठन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रही है और वह आम जनता से जुड़ी एक प्रमुख कड़ी है। जो प्रशासन का संवाद जनता तक पहुंचाती है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुनील पांडे, सीडीपीओ संगीता गोयल, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कविता जाखड़, गीता शर्मा, सुमन रावत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री यशोदा शर्मा, मधु पासवान, अंजू सिंह, आशा भट्ट, प्रतिमा राय, प्रवेश चैहान, गीता नेगी, सहायिका पूजा शर्मा, रश्मि देवी, पुष्पा देवी, ममता रानी, प्रभा यादव, जसपाल, कविता देवी सहित धर्मपाल चैहान, रमेश बिंदल, बालेश्वर नाथदेव, भगवान यादव, वीरेंद्र मौर्या, शैलेश कुमार, शिव कुमार, परमानंद, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।