हरिद्वार। व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के अन्र्तगत अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने अवैध चाकू के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते थे।
कनखल थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने किशनपुर तिराहे से अभियुक्त अमर कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश चंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल को 1 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर व कॉन्स्टेबल सतीश कोटनाला शामिल थे।
उधर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को शाहरुख पुत्र निसार निवासी बड़ी सड़क मौ0 पावधोई, राहुल पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम सराय, ज्वालापुर तथा रोहित पुत्र विनोद सैनी निवासी मंडावर, भगवानपुर को अलग-अलग स्थानों से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक-एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया है।