हरिद्वार। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मां की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जा रहा है।
रानीपुर कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि शुक्रवार को सलेमपुर निवासी महिला ने तहरीर देकर आकाश नामक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(n), 376(3) व 5(l),J(ii)/6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने अभियु्क्त आकाश को बैरियर नं0 6 रानीपुर से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान के साथ उपनिरीक्षक पूजा मेहरा व कांस्टेबल गम्भीर तोमर शामिल रहे।