निर्माणाधीन आरओबी व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने को लेकर सौपा ज्ञापन

काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन आरओबी के चलते बाजपुर रोड पर बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि एमपी चैक के समीप पिछले पांच वर्षो से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते बाजपुर रोड पूरी तरह बदहाल हो चुका है, जिसे तत्काल दुरूस्त कराने की आवश्यकता है। व्यापारियों ने बताया कि निर्माणाधीन आरओबी के कारण आसपास के व्यापारियों का कारोबार चैपट रहा। उन्होंने बताया कि चैती मेले के दौरान दो जून की रोजी-रोटी कमाने वाले व्यापारी इस वर्ष असहाय बने रहे। व्यापारियों ने मांग की है कि चार दिना के भीतर बाजपुर रोड पर सर्विस रोड निर्माण का कार्य दुरूस्त कराया जाये अन्यथा क्षेत्र के तमाम व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठनें को मजबूर होंगे। ज्ञापने देने वालों में प्रभात साहनी, जतिन अरोरा, अमन वाली, सिद्वांत चैहान, पवनीत सिंह, अमित कक्कड़, जगमोहन सिंह बंटी, संतोक सिंह, बलविंदर सिंह, अमित काकरी, भल्ला, ़ऋषि बथला, सुधीर बाठाला, आशु बोहरा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *