आर. पी.उदास
संवाददाता
उधम सिंह नगर
राज्य सरकार की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को निशुल्क बांटे गए करोड़ों रुपए के टेबलेट में बड़ा गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विशेष जांच शाखा जीएसटी के उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। जैसा कि सर्वविदित है कि उत्तराखंड सरकार ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट दिए हैं। अकेले उधम सिंह नगर जिले में करीब ₹170000000 के टेबलेट बांटे गए हैं। अब इन टेबलेट की खरीद में भारी गोलमाल किए जाने की बात सामने आई है। इस संबंध में विशेष जांच शाखा जीएसटी राज्य ने अनिल चैहान को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए उधम सिंह नगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी को छह बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि जिन स्कूलों में टेबलेट बांटे गए हैं। उनके नाम प्रधानाचार्य के नाम और फोन नंबर के साथ ही जिन छात्र-छात्राओं को टेबलेट दिए गए हैं। उनके नाम और नंबर भी उपलब्ध कराएं इसके अलावा जिन दुकानों से यह टेबलेट खरीदे गए हैं। उनके पंजीकरण प्रमाण-पत्र और उनका विवरण भी मांगा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं पूरे मामले में गोलमाल की बात सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।