हरिद्वार। पंचपुरी में नशे पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने महिला समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैै। महिला तस्कर पर बहादराबाद थाने में आबकारी अधिनियम के 9 अभियोग पंजीकृत हैं ।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने काजी कॉलोनी के पास से वसीम उर्फ सोनू निवासी ईदगाह रोड पांवोधोई कोतवाली ज्वालापुर को 6.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 590 रुपये की नगदी व एक इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी तरह बहादराबाद पुलिस ने एक महिला को शान्तरशाह बहादराबाद से 102 पैकेट (20 लीटर) कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस पूछताछ में अपना नाम ऊषा उर्फ भूति पत्नी बिरमपाल निवासी शान्तरशाह बहादराबाद बताया। महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। महिला पर थाना बहादराबाद में पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के 9 मुकदमें दर्ज हैं ।
उधर नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के धन्धे में लिप्त 3 आरोपियो को बड़ी शिव मूर्ति के पास से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार को 54 पव्वे, आरोपी अभिनव पुत्र कमल को 24 पव्वे व आरोपी अजय पुत्र विजय सिंह को 24 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।