रुद्रपुर। जनपद में पटवारी/लेखपाल परीक्षा कार्यक्रम के दृष्टिगत आधा दर्जन शहरों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एंट्री ) कर दी गयी।
एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने जिले के 47 केन्द्रों पर होने जा रही लेखपाल पटवारी परीक्षा के तहत अभिव्यक्तियों को परेशानियां न हो इसके तहत भारी के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिसके दृष्टिगत रूद्रपुर, किच्छा, पन्तनगर, गदरपुर, काशीपुर, सितारगंज व खटीमा में प्रातः 07:00 बजे से अपरान्ह 14:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एन्ट्री) लागू रहेगी।