काशीपुर। विधानसभा चुनाव में कुछ भाजपा नेताओं द्वारा की गई गद्दारी पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का दर्द आज फिर छलक गया, उन्होंने ऐसे गद्दारों द्वारा पार्टी की सभाओं मंच साझा करने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
आज अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि गत विधानसभा चुनाव में जिन गद्दारों ने भाजपा और भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश की उन्हीं गद्दारों को पार्टी की बैठकों में मंच पर स्थान देकर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा में रहने का हक नहीं है उन्होंने भाजपा नेतृत्व से ऐसे लोगों को पार्टी से निकालने की मांग दोहराई। नगर निगम द्वारा शहर में हाट बाजारों की संख्या बढ़ाने का भी श्री चीमा ने पुरजोर विरोध किया उन्होंने कहा कि हाट बाजार बढ़ने के बाद तहबाजारी के नाम पर गुंडा तत्व सक्रिय हो जाएंगे और अपराध बढ़ने की पूरी संभावना है। पत्रकार वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार अग्रवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट व पार्षद रजत सिद्धू आदि मौजूद थे।