काशीपुर । घर के बाहर टहल रहे दो पालतू कुत्तों को एक व्यक्ति ने गोली मारने के बाद अपनी कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में कुत्तों की स्वामी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्तौरा डाक करनपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विगत दिवस उसके दो कुत्ते नर और मादा घर के बाहर टहल रहे थे तभी उसका पड़ोसी पन्नू फार्म निवासी जितेंद्र वहां आया और अपनी लाइसेंसी बंदूक से दोनों कुत्तों को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए ,इसके बाद जितेंद्र ने अपनी कार से दोनों कुत्तों को कुचल दिया ,मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई ।घटना के बाद आरोपी ने बूटा सिंह के पुत्र सुजीत को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि अगर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हें भी गोली मार देंगे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।पुलिस ने आज इस मामले में धारा 428/506 पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है जबकि लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल दिनेश फर्त्याल, सूर्या चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द, कांस्टेबल नरेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, नरेन्द्र रौतेला, आदि शामिल रहे।