सौरभ गंगवार
प्रदेश सरकार ने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों व उन्हें इंसाफ दिलाए जाने मकसद हर जिले के थाने में महिला एसआई की पोस्टिंग की हे जिनसे पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा कर इंसाफ पा सकती हैं रुद्रपुर कोतवाली में तैनात राखी धोनी प्रदेश सरकार व एस.एस.पी. मंजूनाथ टीसी की प्राथमिकताओं को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं वैसे तो थाने में हर आदमी को पता है कि पीड़ितों के साथ किस तरह का सुलूक किया जाता है।
लेकिन रुद्रपुर की कोतवाली अन्य स्थानों के लिए एक मिसाल से कम नहीं है रुद्रपुर कोतवाली में एसआई राखी धोनी ने जब से कोतवाली में कार्यभार संभाला है तब से कोतवाली में आने वाली महिलाओं को पुलिस के उल्टे सीधे सवालों के बजाय सीधे इंसाफ मिलता है एसआई राखी धोनी हर पीड़ित महिला से स्वयं बात करती हैं और उसकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद तत्काल कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटती कोतवाली में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन भी किया जाता है जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामलों को निपटाने का काम किया जाता है।
वही एसआई राखी धोनी अपने काम के प्रति सजग व गंभीर रहती हैं की उनके जिले के आला अफसर भी मुरीद बने हुए हैं महिलाओं की समस्याओं को दूर कर दोषियों पर नकेल कसने से भी पीछे नहीं हटती यही कारण है कि कोतवाली में जो भी पीड़ित महिला अपना दर्द लेकर आती है तो वह वहां लौटते समय यह सोच लेती है कि उसे इस थाने से इंसाफ जरूर मिलेगा और उसकी सोच सही भी साबित होती है पीड़ित महिलाओं का अपना दर्द समझ कर उसके साथ अच्छा बर्ताव कर एसआई राखी धोनी पीड़ित महिला का आदा दर्द तो वहीं समाप्त कर देती हैं फिर उसके बाद दोषियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाती हैं।
सरल स्वभाव व विनम्रता के धनी एसआई राखी धोनी का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन के कारण उन्हें हरकेश में सफलता हासिल होती है क्योंकि उच्च अधिकारी समय-समय पर उनका मार्गदर्शन कर उनके हौसला अफजाई करते रहते हैं जिससे उन्हें हिम्मत मिलती है।।