पुलिस कप्तान के कड़े तेवरों से थड़राये अपराधी, वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

हरिद्वार। धर्मनगरी में बढ़ते अपराध के खिलाफ एसएसपी का हथौड़ा काम करने लगा है। पुलिस कप्तान के सख्त तेबरों और कड़े आदेशों के बाद खाकी पर करंट दौड़ पड़ा है। खाकी ने अन्तर्राजीय गिरोह का भंडाफोड करते हुये 15 मोटरसाइकिल समेत 3 बदमाशों को दबोचा है। मुहिम के बाद बदमाशांे में हड़कम्प मचा हुआ है बताया जा रहा है के पुलिस के रडार पर कई और बदमाश भी है जिन पर कभी भी शिकंजा कसा जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में सभी थानाध्यक्षों को़े निर्देश दिये हैं किसी भी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना पर तुरन्त एफआईआर दर्ज की जाए यदि वादी को आने में दिक्कत है तब ई-एफआईआर की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सूत्रों से देहात क्षेत्र भगवानपुर में वाहन चोरी के गिरोह के बार में सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर कार्यवाही करतेे हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल की पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की मोटरसाईकिल के समेत पकड़ा। पकड़े गये अभियुक्तों में अरविन्द उर्फ झोखा पुत्र नात्थीराम, पंकज उर्फ पंकेश पुत्र तेल्लूराम, इसरार पुत्र बाबू हसन, सौरभ उर्फ कालू पुत्र तीरथपाल (फरार) बताया गया। इनके पास से 14 मोटर साईकिलें व मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद हुये। आरोपियों पर धारा 379/411, धारा 136 विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक लोकपाल, विपिन कुमार, कर्मवीर सिंह, नवीन चैहान, ऋषिकान्त पटवाल, जयवीर सिंह, कांस्टेबल विनोद, सचिन कुमार, गीतम सिंह, लाल सिंह, हरदयाल पंवार,राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *