हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने ऑनलाइन वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) न भरने पर 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। कप्तान की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने पिछले दिनों एसीआर भरने के आदेश दिये थे। बावजूद इसके इन अधिकारियों ने अपना काम नहीं किया। इस पर कप्तान ने दिसम्बर माह का वेतन रोक दिया। जिसमें पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।
दरअसल, हर थाना प्रभारी, यूनिट प्रभारी आदि को अपने मातहतों की A.C.R. (Annual Character Role) दर्ज करनी होती है। पहले यह एसीआर ऑफलाइन भरी जाती थी। लेकिन, बीते दिनों से इसे पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है। एसीआर में पहले खुद कर्मचारी अपने कामकाज का लेखाजोखा भरता है। इसके बाद उसे अपने प्रभारी को भेजा जाता है। प्रभारी इस रिपोर्ट को सत्यापित कर ऑनलाइन फीड करता है।
उत्तराखंड शासन के आदेश पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, देहरादून की ओर से कर्मचारी की सुविधा के लिये वार्षिक मंतव्य ऑनलाइन किया जा रहा है। एसएसपी की ओर से सभी कर्मचारियों को वर्ष 2022 का अपना वार्षिक मंतव्य अपडेट करने के आदेश दिये गये थे। एसएसपी ने आदेशों की अवहेलना करने वालेे 136 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिसंबर माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। एसएसपी ने इन सब अधिकारियों को भविष्य के लिए चेतावनी भी दी है।