हरिद्वार। आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एसएसपी ने सलामी लेते हुए गार्द का बारीकी से निरीक्षण किया। गार्द का टर्नआउट एंव शस्त्रड्रिल उच्चकोटि होने पर सलामी गार्द को इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने रूम, आरमरी, और स्टोर कार्यालय में शस्त्र और अन्य सामग्री की चेकिंग कर कहा जो अस्ले पुराने तथा कार्यशील दशा में नहीं है, पुलिस मुख्यालय को सूचित करें ताकि नये अस्ले मंगाये जाये। अतिरिक्त सामग्री को थानों के लिए आवंटित किया जाना है और पुरानी सामग्री को लाईन स्टोर में जमा करने का आदेश दिया गया। वेरिको में भी निरीक्षण किया गया और कहा कि बाथरूम और टॉयलेटों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए।
परिवहन शाखा निरीक्षण के दौरान वाहनों की चेकिंग करते हुयेे पायी गई कमियों को तुरंत ठीक कराने तथा अनावश्यक वाहनों की निलामी कराये ताकि उनका अनुचित प्रयोग नहीं हो सके।
प्रतिसार निरीक्षक के दौरान ने निर्देशित किया कि उत्तराखंड पर्वतीय राज्य है, जिसमें समय-समय पर आपदाएं और घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए, पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन और शस्त्र अभ्यास प्रशिक्षण दिया जाए। पुलिस कर्मियों की सुख सुविधा का ध्यान रखा जाना चाहिए और उन्हें खेल और योगा करने का भी आदेश दिया गया।