हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुये नहर में डूबे तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल कर घर पहुँचाया जिसकी जनपद में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि मंगलौर पुलिस को नहर में स्विफ्ट डिजायर गिरने की सूचना मिली जिसमें तीन लोग फसे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुये कड़ी मशक्कत के बाद तीनों व्यक्तियों को नहर से सकुशल बाहर निकाल कर घर पहुँचाया। पुलिस के इस मानवीय कार्य की लोगों ने प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया। नहर में फंसे व्यक्तियों मंे सिद्धार्थ पुत्र विजय शर्मा, विशु पुत्र अभिषेक निवासी लहबोली, गोविंद पुत्र कल्याण निवासी सिक्किम मौजूद थे।