पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया, विवाद बना हत्या की वजह

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बैरियर नं0 6  पर हुये हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि बैरियर नं. 6 स्थित टैम्पो स्टैण्ड पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के पेट पर चाकू से वार कर दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने घायल को ज्वालापुर स्थित निजी अस्पताल में पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत देखते हुये उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया। एम्स ले जाते हुये घायल की रास्ते में मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने आरोपी सुनील तोमर पुत्र पाल्लू तोमर निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर (हाल निवासी ब्रहमपुरी, रावली महदूद, सिडकुल हरिद्वार) को घटना स्थल से गिरफ्तार किया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तथा मृतक नबाब उर्फ भूरा के बीच बैरियर नं0 6 स्थित टैम्पो स्टैण्ड पर किसी बात के कारण विवाद हुुआ तथा आपसी झगड़े में आरोपी ने मृतक पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी की निशांदेही पर टेम्पो स्टैण्ड के पीछे स्थित झाडियों से घटना में उपयुक्त नाजायज चाकू को बरामद कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 302 में 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत वृद्धि की गयी है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चैहान, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल अजय, गम्भीर, सुरेन्द्र, नरेन्द्र राणाग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *