हरिद्वार। लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिडकुल थाना पुलिस ने 5 लोगों को चोरी की अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
शनिवार को सचिन कुमार निवासी मोहनपुरमा (कलियर) ने सिडकुल थाने में उसकी बाइक चोरी होने की घटना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो लोगों को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में अपना नाम सुलतान अमजद (18 वर्ष) व शाहवेज (24 वर्ष) निवासी मजरी मोहल्ला, बहादराबाद बताया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मीनाक्षी व कांस्टेबल हरिराज व प्रमोद गोस्वामी कांस्टेबल शामिल रहे।

इसी प्रकार फाल्गुनी भट्टाचार्य मैनेजर मैसर्ग विजय इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड, प्लाट नं.- 1, सेक्टर 12, आईटीई, सिडकुल ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कंपनी से तांबा चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने नीरज कुमार, कुंवर पाल व गोमनाथ को थाना क्षेत्र से 45 किलोग्राम तांबा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र, हेड कांस्टेबल सुनील व कांस्टेबल विक्रम शामिल रहे।
