काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज यहां पैगा चौकी पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 56 किरायेदारों का सत्यापन किया और तीन मकान मालिकों का चालान किया।
जानकारी के अनुसार पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने डोर टू डोर पहुंचकर 56 किरायेदारों का सत्यापन किया जो कि सही पाया गया ।इस दौरान तीन मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने के कारण धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत दस दस हजार रुपए के चालान किए गए। सत्यापन करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मोहित कुमार ,प्रकाश भोजक महेश रोकली और अमित कुमार आदि शामिल थे।