काशीपुर । कुंडा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई पुलिस फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत में मुख्य कारण बना इनामी खनन माफिया जफर आज सुबह मुरादाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा, मुठभेड़ में जफर के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम काकड़ खेड़ा निवासी जफर को आज मुरादाबाद पुलिस ने पाकबड़ा के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।मुरादाबाद के एसपी अखिलेश भदोरिया के मुताबिक जफर पाकबड़ा क्षेत्र में मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था घेराबंदी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस से घिरा देखकर जफर ने फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर दिया ,इस मुठभेड़ में जफर के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,संदीप नामक सिपाही भी इसी मुठभेड़ में घायल हुआ है ।गौरतलब है कि जफर 13 सितंबर 2022 को ठाकुरद्वारा क्षेत्र में उप जिला अधिकारी और खनन अधिकारी पर हमला कर फरार हो गया था पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। तीन दिन पूर्व 12 अक्टूबर को ठाकुरद्वारा में कमालपूरी चौराहे पर पुलिस ने जब उसे घेर लिया तो वह पुलिस पर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया था ।इसी दौरान ठाकुरद्वारा और मुरादाबाद एसओजी ने उसका पीछा करते हुए कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी गुरताज सिंह भुल्लर के घर में दबिश दी थी पुलिस का आरोप था कि जफर गुरताज सिंह के घर में छुप गया है ।इसी दौरान पुलिस फायरिंग के दौरान गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरमीत कौर को गोली लग गई थी, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और लोगों ने एनएच 74 पर जाम लगा दिया था इस मामले में गुरताज सिंह भुल्लर ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुरादाबाद पुलिस के एक दर्जन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कुंडा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।उधर इस मामले में ठाकुरद्वारा कोतवाल ने भी खनन माफिया जफर , गुरताज सिंह सहित 30 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।