हरिद्वार। आज सुबह चेतक पुलिस कर्मियों ने गश्त के दौरान बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत पथरी रो पुल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को टोका टोकने पर वह पुलिस पर हवाई फायरिंग करते हुयेे भागने लगे। चेतक पुलिस ने इसकी सूचना वायरलैस द्वारा बहादराबाद पुलिस, सीआईयू टीम एवं रोशनाबाद पुलिस को दी। घटना स्थल पर एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू की दोनांे तरह की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल अभियुक्त 50 हजार का इनामी बदमाश है। बदमाश पर कुछ माह पहले भी सिपाही की गुलेल द्वारा आँख पर बार करने का आरोप है। इस मामले में पहले भी हरिद्वार पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम देवराज पुत्र मुरिया निवासी मौहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह, उज्जैन (म0प्र0) बताया है। एसएसपी ने घटना का जायजा लेते हुये पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।