हरिद्वार। पुलिस मॉडर्न स्कूल का पारितोषक समारोह बृहस्पतिवार को देर शाम पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला उपवा अध्यक्षा दीपाली सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव तथा सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के बाद विजेता छात्रों को सार्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ममता तोमर ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न दौड़ – फ्रॉग रेस, रेडी टू गो स्कूल रेस, कार्ड बोर्ड रेस, पिरामिड मेकिंग रेस और डांस मुकाबले में सबका मन मोहा।
जिला उपवा अध्यक्षा दीपाली सिंह ने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल और अन्य प्रतियोगिता में शामिल होने की सलाह दी। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को कई उदाहरण देते हुए शिक्षा के साथ खेल का महत्व भी बताया। बच्चों का प्रदर्शन देख अभिभावक भी उत्साहित हुये।
