पौने दो लाख की नशे की गोलियों के साथ एक गिरफ्तार

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को करीब पौने दो लाख की नशीली और प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने यहां केवीआर हॉस्पिटल के पास मोटरसाइकिल संख्या U P20/ B Y 6351 पर सवार एक युवक को गिरफ्तार किया ,पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम आसिफ पुत्र मोहम्मद उमर बताया, वह बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा का निवासी है पुलिस ने इस युवक के कब्जे से 9072 नशे की प्रतिबंधित गोलियां बरामद की ।जिनकी कीमत ₹170000 आंकी गई है , पूछताछ में उसने बताया कि ज्यादा मुनाफे के लिए वह उत्तर प्रदेश से नशीली दवाइयां लाकर काशीपुर में बेचता था पुलिस ने उसे धारा 08 / 22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *