काशीपुर। हाथ ठेलांे को पलटने का विरोध करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व मंे पदाधिकारियों ने मोहन सिंह व मेयर उषा चैधरी से वार्ता की। विगत रात्रि पुलिस व नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ किसी को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था की जाये ठेले पलटने के विरोध में एसपी व मेयर से मिले व्यापारी नेता अभियान चलाकर दर्जनांे ठेलों को कब्जे में ले लिया। सुबह अपनी जगह ठेले न मिलने व कुछ जगहों पर ठेले पलटे होने से ठेला स्वामियों में हड़कंप मच गया। ठेला स्वामियों ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक व मेयर का घेराव कर उक्त कार्यवाही का विरोध किया। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने एसपी व मेयर से कहा कि अगर ठेला व्यापारियों को हटाना है तो मार्केट में उसका अनाउंसमेंट कराया जाए। अनावश्यक किसी गरीब का ठेला पलटने से उसकी जीविका प्रभावित होती है एवं सम्मान को ठेस पहुंचती है। उन्होंने प्रशासन से कहा कि किसी को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था की जाये।