हरिद्वार। घर में घुस कर प्राणघातक हमले का शिकार व्यक्ति की मौत के बाद छः आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
नगर कोतवाली में श्रीमती शिला निवासी लालजीवाला ने विगत 20 जुलाई को उसकी झोपड़ी में घुस एक होकर सरिये डण्डे आदि से लैस उसके व उसके परिजनों के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुये तथा इलाज के दौरान पति ध्यान सिंह (50 वर्ष) की मृत्यु हो जाने की घटना मंें 8 अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा-147,148,149, 452, 323, 504, 304 में मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन शुरू कर दी। जिनमें फरार 6 आरोपियों को पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास बनी पानी की टंकी के पास से धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों में डालचन्द, दामोदर, नरेन्द्र, बाबू, टैना व दयाशंकर उर्फ जयशंकर निवासी लालजीवाला बस्ती हैं। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण रावत, कांस्टेबल, अनिल कण्डारी, प्रदीप, राकेश नेगी शामिल रहेे।