हरिद्वार। धर्मनगरी के रानीपुर क्षेत्र में शनिवार को टिबड़ी रोड किनारे झाड़ियों के बीच गड्डे में मिले अज्ञात युवती के कंकाल से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। मृतका को न्याय दिलाने के लिये कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कातिल प्रेमी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली। मृतका के कपड़ों से शव की शिनाख्त की गयी।
सिडकुल स्थित ऋषि वेदा कम्पनी में रवीना कार्यरत थी। रवीना के पुनीत से कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे। परिजन दोनों के अलग-अलग समुदाय से होने कारण के विवाह के लिए राजी नही थे। प्रेमिका से रिश्ता न होने पर पुनीत ने फरवरी माह में अन्य युवती से शादी कर ली थी। रवीना की भी सगाई हो चुकी थी। पुनीत अपनी शादी के बाद भी रवीना से कंही और न शादी करने व प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। जिसके चलतेे रवीना ने अपना फोन नम्बर बदल दिया। आरोपी पुनीत ने पुराने सम्बंधों की दुहाई देते हुये रवीना को झांसे में लेकर सुनसान इलाके में लाया। जहाँ तैश में आकर कथित प्रेमी ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। शव को टिबड़ी इलाके मंें पानी के गड्ढे में फंेक दिया। जिसके कारण उसकी बाॅडी पूरी तरह गल गयी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर आसपास के थानों में गुमशुदगियों की रिपोर्ट का मिलान किया। तब सूचना मिली कि रविवार को रामप्रसाद निवासी रावली महदूद ने थाना सिड़कुल में 11 जुलाई से अपनी पुत्री रवीना के गुम हो जाने की रिर्पोट दर्ज करायी थी। उसकी पुत्री की कोई खैर खबर मूल पते कीरतपुर बिजनौर में भी नहीं मिली थी।
इस घटना में साक्ष्य जुटाने में कोतवाली रानीपुर, थाना सिड़कुल व सीआईयू की संयुक्त टीम ने रवीना के पुराने सिम की सीडीआर निकाली तथा अन्य किरदारों से पूछताछ के बाद पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर से मोबाइल पर बातचीत करना पाया गया। पुनीत सिडकुल की एक कम्पनी में बतौर सुपरवाईजर कार्यरत है। जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
उसने पूछताछ में स्वीकारा कि दोनों में कई वर्षों से प्रेम संबंध थे। पिछले दिनों आरोपी की शादी हो गई। इस कारण रवीना ने उससे दूरी बना ली व नम्बर बदल दिया। इसी के चलते उसने इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पुनीत से युवती के डाॅक्यूमेंट बरामद किये गये है। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। शव की पहचान उसके पिता व बहन द्वारा मृतका के कपड़ों से की गई थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद किये गए।